Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 20 June 2019

औली में 200 करोड़ की शादी को विवाद में डालने वाला एक और सच सामने,शामिल होने पहुंची कैटरीना,और भी है बहुत कुछ । पढ़े पूरी खबर

(ब्यूरो एन्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )













देहरादून /औली। इन दिनों देश भर में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी के चर्चे हैं। ये चर्चे कुछ तो गुप्ता बंधुओं के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से दोस्ती के कारण हैं और कुछ इस शादी के विवादों में आने के कारण।उधर इस  200 करोड़ की शादी में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुम्बई से देहरादून पहुॅची। 
200 करोड़ की यह शाही शादी उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में हो रही है। जिसके कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। लेकिन इस बीच इस शादी को विवाद में डालने वाला एक और सच सामने आया है। जोशीमठ नगरपालिका अध्य्क्ष ने शैलेंद्र सिंह पंवार कहा है कि पालिका ने गुप्ता बंधुओं को शादी के दौरान साफ सफाई व पर्यावरणीय क्षति न करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था। 
 उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी। अनुमति देना प्रशासन का काम है। पालिका की जिम्मेदारी साफ.सफाई की है। इसके एवज में पालिका ने 13 लाख साफ.सफाई और 15 लाख रुपये सफाई वाहन के लिए मांगे थे जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह बिल समारोह से औली में होने वाले कूड़े करकट की सफाईए सफाई के लिए तैनात अपने वाहन व कर्मचारीए कूड़ा एकत्रित करने के बाद इसके निस्तारण व निस्तारण तंत्र के विकास के लिए भेजा है। औली दुनिया की खूबसूरत जगहों में शामिल हैए इसे किसी भी हालत में गंदा नहीं होने दिया जाएगा। 

 बता दें कि हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान विवाह का प्रबंधन कर रही कंपनी ई फैक्टर इंटरप्राइजेज के वकील ने कहा था कि नगरपालिका ने शादी की अनुमति दी है। इसके लिए उन्होंने 30 लाख रुपये सरकार के खाते में जमा किए हैं।
वही औली में 200 करोड़ की शादी में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुम्बई से देहरादून पहुॅची। जॉलीग्रॉन्ट एयरपोर्ट से व कार से सहंस्त्रधारा हेलीपेड पहुॅची जहॉ से वहा निजी चॉपर से औली में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुई। 
आपको बता दे कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थान औली में इन दिनों जाने माने उद्योगपति गुप्ता बंधु के दो लड़को के लिए 200 करोड़ खर्च करके शादी समारोह का आयोजन किया गया हैं। अभी तक इस समारोह में शामिल होने के लिए फिल्मी दुनिया की कई हस्तिया ओली पहुॅच चुकी हैं। इनमें फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और बादशाह आदि बड़े नाम शामिल हैं बताया जा रहा हैं कि शनिवार को फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शनिवार का शादी में शामिल होने के लिए पहुॅच रहे है। 








Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News