- रविन्द्र आनंद सीपीयू मामले में हुई बैठक
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
देहरादून। सी पी यू मुद्दे पर आज हम सब साथ के बैनर तले श्री रविंद्र आनंद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस की ओर से इस मुद्दे पर हो रही देरी एवं ढिलाई पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर मौजूद सभी स्वयंसेवी संस्था से आए लोगों ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर रविंदर आनंद कहां की 15 दिन से ऊपर हो चुके हैं और अभी तक इस मुद्दे मैं कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं हो रही हे जिसे देखते हुए अब कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। श्री आनंद ने कहा कि अब यह लड़ाई आम जनता की सीपीयू से है जिसमें हम सबको एक साथ लड़ना होगा और जनता के बीच सीपीयू के खौफ को खत्म करना होगा। इस मौके पर पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष राजीव सच्चर ने कहा कि हमें एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है । इस मौके पर अपना परिवार संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहां की जिस तरह से पुलिस एवं सीपीयू का रवैया आम जनता के प्रति है उसके खिलाफ आवाज उठाने का समय है। इस मौके पर गुरदीप सिंह टोनी ने भी अपने विचार रखते हुए कोर्ट की शरण में जाने की बात कही । इस मौके पर डॉ बबीता सहोत्रा, हरविंदर आनंद, विजय कथूरिय, अरुण शर्मा शिवानी कौशिक , अमरजीत सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।
Agar cpu dehradun se chale jayegi to kiya dehradun ki traffic vyavasta sudhar jayegi
ReplyDelete