Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 5 June 2019

आखिर क्यों कहा चेयरमैन शिवलिक नगर पालिका ने कि हम सिर्फ धरती का दोहन न करें बल्कि उन्हें कुछ देना भी सीखें?

पर्यावरण दिवस पर शिवलिक नगर पालिका और बीइंग भगीरथ का संयुक्त प्रयास
बीइंग भगीरथ के बढ़ते कदम

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | विश्व पर्यावरण दिवस पर शिवलिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा के नेतृत्व में बीइंग भगीरथ के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता अभियान और जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया । शिवालिक नगर चौक से शिवालिक नगर में होते बीइंग भगीरथ के सदस्यों ने स्थानीयों निवासियों से एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की और पालीथीन उन्मूलन के लिए शिवलिक नगर पालिका के साथ कपड़े के थैले निवसीयों को बाँटे । इस मौके पर चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम सिर्फ धरती का दोहन न करें बल्कि उन्हें कुछ देना भी सीखें। सिर्फ एक दिन पर्यावरण दिवस मनाकर अपने कर्तव्य की पूर्ति नहीं की जा सकती। उन्होंने टीम बीइंग भगीरथ के पर्यावरण प्रेम के देखते हुए कहाँ कि वह काबिले तारीफ है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्लांटेशन तथा पर्यावरण की रक्षा करना सिर्फ सरकार का काम नहीं है इससे सरकार के साथ साथ आम लोगो को भी दिल से जुड़ना होगा तभी हम आने वाले संकटों से अपने आपको सुरक्षित रख सकेंगे । बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालिवाल ने कहा एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है ।अतः सभी अपने जीवन मे एक पेड़ अवश्य लगाइए। शिखर ने कहा की प्रकृति प्रेम को एक दिन सीमित न करके पूरे वर्ष त्योहार की तरह मनाये।इस मौके पर आई टी सी कंपनी के सुनहरा कल से लीजा,लिपिका, सभासद पंकज चौहान , हरि ओम् चौहान, गौरव रौतेला, संचित डगर, अमित जांगिड़, पंकज ,शिवम अरोड़ा, जितेंद्र,ओम शरण, संदीप खन्ना, भूपेश पांडेय, सचिन, आदित्य ,हितेश ,तन्मय, आदि मौजुद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News