नक्षत्र वाटिका के पूर्णोद्धार के लिए बीइंग भगीरथ का प्रयास
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ टीम ने नक्षत्र वाटिका के पूर्णोद्धार के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बीइंग भगीरथ टीम के स्वयंसेवियों ने कनखल स्थित नक्षत्र वाटिका, दरिद्र भंजन घाट, शीतला माता घाट, प्रेमनगर घाट व जटवाड़ा पुल घाट पर सफाई अभियान चलाते हुए घाटों पर फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर हिमांशु राजपूत व विवेक कौशिक ने कहा कि चारधाम यात्रा के साथ साथ स्नान पर्व भी धर्मनगरी में गंगा तटों पर जारी हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्नान के पश्चात मैले कुचेले पदार्थ, पुराने कपड़े, पॉलीथीन पन्नियां, खाने की सामग्री गंगा घाटों पर ना फेंके। सफाई का विशेष ध्यान सभी को रखना चाहिए। स्थानीय व्यापारियों को भी गंगा तटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में अपना सहयोग देना चाहिए। संतोष साहू व पंकज ने कहा कि बीइंग भगीरथ की टीम गर्मी की परवाह किए बगैर गंगा घाटों पर निरंतर सफाई अभियान चला रही है। टीम के संयोजक शिखर पालीवाल के निर्देशों का पालन टीम के ऊर्जावान सदस्य कर रहे हैं। सेवा भाव से ही गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाए रखने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा ने कहा कि जब तक गंगा के प्रदूषण को दूर नहीं कर दिया जाता। जब तक साप्ताहिक रूप से विभिन्न गंगा घाटों पर जनचेतना के साथ सफाई अभियान निरंतर चलाया जाएगा। शासन प्रशासन को भी इस और ध्यान देने की आवश्यकता है। स्नान पर्वो के चलते गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड बड़े पैमाने पर लगाए जाएं। गंगा को स्वच्छ रखने के संदेश वाले पंपलेट लगे होंगे तो प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझ सकेगा। सफाई अभियान में अमित जांगिड़, रजत त्रिपाठी, निखिल भारद्वाज, प्रशांत शर्मा, कपिल बालियान, रवि कश्यप, प्रवीण बरदिया, रामगोपाल, पवन कुमार, निकुंज शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज पंवार, संदीप शर्मा, आकाश शर्मा, देवाधि शर्मा, अजय धीमान, मानस शर्मा, अनिल कुमार, शिवा, प्रतीक गुप्ता, सर्वेश, अभिषेक प्रजापति, अभय कौशिक, आयुष, रिशु वालिया, हितेश चौहान, आशु चौहान, तरूण वर्मा, विशाल वालिया, मनीष, सागर प्रजापति, आकाश सोलंकी, निखिल वालिया आदि शामिल रहे।
-------------------------------
-------------------------------
0 comments:
Post a Comment