Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 9 June 2019

आखिर किसने कहा ,अमन पांडे निश्चित तौर पर उत्तराखंडवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ?

अमन पांडे को सैन्य अधिकारी बनने पर मेयर ने दी बधाई
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भारतीय सेना अकादमी से सैन्य अधिकारी बने अमन पांडे को मेयर अनिता शर्मा ने उनके घर पहुंचकर शुभमकामनांए दी। ज्ञात हो कि हरिद्वार का बेटा अमन पांडे सेना में अधिकारी बना है। जिसके बाद उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में मेयर अनिता शर्मा ने उनके निवास पर पहुंचकर अमन पांडे और उनके परिजनों को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि शहर का बेटा सैन्य अधिकारी बना इससे पूरे शहर का गौरव बढा है। अमन पांडे से प्रेरणा लेकर अन्य युवाओं को भी इसी प्रकार से देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। युवाओं में देश सेवा बचपन से ही पैदा की जानी चाहिए। देश के वीर जवान सीमाओं की रक्षा करने किसी सेभी कम नहीं हैं। युवाओं में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने चाहिए। उत्तराखंड देवभूमि वीरों की भूमि है। देश की रक्षा सुरक्षा करने में उत्तराखंड के सैनिकों की भूमिका सबसे आगे रही है। उन्होंने कहा कि देश सेवा सबसे बडी सेवा है। हमें युवओं में देशभक्ति का जजबा पैदा करना चाहिए। अमन पांडे निश्चित तौर पर उत्तराखंडवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने अमन पांडे के माता पिता, दादा दादी, चाचा चाची, बुआ सभी का सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करने पर आभार प्रकट किया। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने भी अमन पांडे के सैन्य अधिकारी बनने पर कहा कि धर्मनगरी के निवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है। युवा वर्गा अपने देश की रक्षा में आगे बढकर अपना योगदान दे रहा है। अन्य युवाओं का भी देश सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारी अमन पांडे ने बाल अवस्था से ही सेना में अधिकारी बनने की इच्छा को पूरा करते हुए सैन्य अधिकारी बन उत्तराखंडवासियों का गौरव बढाया। यह वीरों की भूमि है, अशोक शर्मा ने कहा कि प्रत्येक परिवारों को अपने बच्चों में उत्तम चरित्र का निर्माण करना चाहिए जिससे बच्चा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर देश सेवा में अपना योगदान दे। इस अवसर पर दादा रमानंद पांडे, षेक, कन्नू आदि उपस्थित थे। दादी बसंती पांडे, पिता मदन मोहन पांडे, माता साधना पांडे, चाचा अजय पांडे, चाची पूजा, बुआ तारा दीक्षित, भाई अभिनव, अभिषक, कन्नू आदि उपस्थित थे।
------------------------------

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News