Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 14 August 2019

गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं विकास के लिए तीन माॅडल काॅलेज एवं एक व्यवसायिक काॅलेज बनेगा,आखिर कहा कब तक ?जाने

-उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने ली बैठक 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली। उत्तराखण्ड में गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं विकास के लिए तीन माॅडल काॅलेज एवं एक व्यवसायिक काॅलेज का आरम्भ होगा। इस सम्बन्ध में मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि टेण्डर सहित महत्पूर्ण औपचारिकताएं एक माह के भीतर पूर्ण कर ली जाएं। 
उत्तराखण्ड के छात्रों को रोजगार युक्त एवं आधुनिक पैटर्न पर हरिद्वार ग्रामीण, किच्छा और देवीधूरा में तीन माॅडल काॅलेज एवं पौड़ी के पैठाणी में एक व्यवसायिक काॅलेज की स्थापना होगी।
उन्होंने कहा कि  इसके लिए केन्द्र सरकार ने प्रत्येक माॅडल काॅलेज के लिए 12 करोड़ रूपये एवं व्यवसायिक काॅलेज के लिए 26 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। रोजगार युक्त एवं आधुनिक पैटर्न पर व्यवसायिक काॅलेज में बी.टेक. डिग्री के अन्तर्गत, टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटिलिटी, हाॅस्पिटल हेल्थ केयर, रिन्यूवल एनर्जी, फायर सेफ्टी, फूड प्रोसेसिंग एवं बैचलर आॅफ डिजाईनिंग के अन्तर्गत प्रोडक्ट डिजाइनिंग की शिक्षा का प्रबन्धन किया जायेगा।
माॅडल काॅलेज में रोजगार उन्नमुखी शिक्षा के अन्तर्गत बी.बी.ए., लाजिस्टिक मैनेजमेंट, बी.ए. आनर्स अर्थशास्त्र, बी.लिब, एम.लिब, मास काॅम जनर्लिज्म, योगा नेचुरल पैथी, बी.काम. बैंकिग इंश्योरेंस की शिक्षा का प्रबन्ध किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला और स्वामी यतीश्वरानन्द, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, संयुक्त सचिव एम.एम. सेमवाल, अपर निदेशक रचना नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News