Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 21 September 2019

महाकुम्भ 2021 :उत्तराखण्ड की जड़ी बूटियों, योग और आध्यात्मिक पहचान वाला वर्ल्ड क्लास वेलनेस सेंटर स्थापित किये जाने का भी प्रस्ताव माँगा

समस्त विभागों के अस्थाई कार्यो के प्रस्ताव प्रजेंटेशन सहित मांगे गये।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 

हरिद्वार। कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल, एसएसपी मेला जन्मेजय खण्डूरी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई के साथ कुम्भ में किये जाने वाले अस्थाई कार्यो के सम्बंध में विभागों की एक बैठक सीसीआर सभागार में ली। बैठक में समस्त विभागों के अस्थाई कार्यो के प्रस्ताव प्रजेंटेशन सहित मांगे गये।
मेलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि कोई भी विभाग ऐसे निर्माण कार्य प्रस्तावित न करें जिसमें भीड़ नियंत्रण अनावश्यक हों, सभी निर्माण कार्यो के स्थलों का भौतिक निरीक्षण अवश्य कर लें। साइनेज लगाने पर विशेष ध्यान रखें। आयुष विभाग सभी पद्धतियों की चिकित्सा के लिए सुसज्जित केंद्र बनायें। उत्तराखण्ड की जड़ी बूटियों, योग और आध्यात्मिक पहचान वाला वर्ल्ड क्लास वेलनेस सेंटर स्थापित किये जाने का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें।
सभी ने अपने आवश्यक अस्थाई कार्य तथा अनुमानित बजट मेलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। स्वास्थ्य विभाग ने 500 करोड़ के स्थाई कार्यो के अतिरिक्त बाइक एम्बुलेंस, राफट एम्बुलेंस तथा पुलिस विभाग ने 31 करोड़ के अस्थाई कार्य जिनमें खोया पाया केंद्र व अन्य कार्य, वन विभाग ने स्मृति वन, गेस्ट हाउस, सिंचाई विभाग ने 38 करोड़ की लागत से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 55 घाटों की मरम्मत, अस्थाई घाटों की व्यवस्था, घाटों पर चेन, सड़क, घाटों पर पेंटिग, सफाई रैम्प निमार्ण आदि कार्य प्रस्तवित किये।
लोक निर्माण विभाग ने 17 अस्थाई पुलों, साइनेज तथा रूड़की नगर निगम ने रोड निर्माण, सेनिटेशन, स्ट्रीट लाइट, नाले-नालियों का निर्माण, अण्डरग्राउंड डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, डबल आर्म पोल, क्रेन कीटनाशक आदि 35 करोड के कार्य प्रस्तावित किये। पेयजल विभाग ने वाटर टेंक, हैण्ड पम्प, अस्थाई जलापूर्ति, आरओ सिस्टम सहित 88 करोड़ के कार्य प्रस्तावित किये। जल संस्थान ने टेंकरों के खरीददारी, वाहन व्यवस्था, किराये पर टेंकर, ओवर हैड टैंक, टंकियों पर पेंटिंग, पम्प सेट सहित 15 करोड़ के कार्य प्रस्तावित किये। विद्युत विभाग ने 30 करोड़ के कार्य, उपकरण आदि तथा हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने डेªेसिंग लेवलिंग, पब्लिक वॉल तथा चौराहे, पुलों पर रोशनी, फव्वारे आदि 27 करोड़ के कार्य प्रस्तावित किये।
बैठक में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News