Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 21 September 2019

शराब कारखाने लगाए जाने के विरोध में मूंह पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध ,आखिर कितने हुए धरना देते हुए !जाने

20वें दिन भी जारी रहा देवभूमि सिविल सोसायटी का धरना
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। देवभूमि सिविल सोसायटी का धरना शनिवार को 20वें दिन में प्रवेश कर गया। कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर मूंह पर काली पट्टी बांधकर शराब कारखानों को बंद करने की मांग की। देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाए जाने के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन व धरने लगातार सामाजिक संगठनों एवं संत समाज का समर्थन मिल रहा है। महाराज गोपालदास तथा वृन्दावन के अशोकानंद, जेपी पाण्डे, हरद्वारी लाल, अमजद अली, सुनील अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, चमन गिरी, भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री व पंडित मयंक शर्मा ने धरने को अपना समर्थन दिया। सामाजिक सेना के प्रमुख विनोद महाराज ने कहा कि सरकार की शराब समर्थक नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को संतों व आमजन की भावना का सम्मान करना चाहिए। गंगा की पवित्रता बनाए रखने तथा युवाओं की नशे की लत से बचाने के लिए शराब कारखाने लगाने की नीति को बदलना चाहिए। गोपालदास महाराज व पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सरकार असंवेदनहीनता का परिचय दे रही है। बीस दिन बीत जाने के बाद भी अब तक प्रदेश में शराब कारखाने लगाने को लेकर कोई भी कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गयी है।
उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता, स्वच्छता को लेकर सरकार वादे तो करती है। लेकिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाए जाने की नीति बना रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्रदेश में शराब कारखाने बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जेपी पाण्डे व हरद्वारी लाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को अपने निर्णय पर पुनः विचार करना चाहिए। प्रदेश में शराब कारखाने लगेंगे तो गंगा की पवित्रता भी नष्ट होगी। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक सरकार शराब कारखाने लगाने के अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है। धर्मनगरी का संत जागरूक है। वह किसी भी सूरत में शराब कारखानों को प्रदेश में नहीं लगने देगा। उन्होंने कहा कि संत समाज की मान मर्यादाओं को भी ताक पर रखकर शराब कारखाने लगाने की तैयारी सरकार कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गूंगी बहरी सरकार जनता के हितों में सही फैसले नहीं ले रही है। शराब के सेवन से प्रदेश भर में सैकड़ों मौते हो चुकी हैं। देवभूमि के स्वरूप को बिगाड़ने का काम शराब द्वारा किया जा रहा है। चरणजीत पाहवा व सरिता पुरोहित ने कहा कि शराब कारखाने किसी भी सूरत में नहीं लगने चाहिए। सरकार अगर सुध नहीं लेती है तो पूरे भारत में मां गंगा को बचाने के लिए आंदोलन चलाए जाएंगे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News