* फिलहाल राहत कार्य युद्ध स्तर पर चालू। पुलिस का मानना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे।
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

मऊ। मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में रसोई गैस का सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की अश्नाका है। हादसे 12 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसे में घायल 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे। फिलहाल राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। सिलेंडर फटने के बाद मकान में आग लग गई। जिसे देखकर आस-पास के लोग मकान के अंदर घुसे। जिसके बाद मकान भरभराकर गिर गया, अभी तक 10 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने का काम चल रहा है। मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है ताकि घयलों को जल्द से जल्द चिक्त्सिय सुविधा मुहैया कराई जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम, एसएसपी को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
मऊ में हुई इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि घायलों को हर संभव मादा पहुंचाई जाए।
मऊ में हुई इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि घायलों को हर संभव मादा पहुंचाई जाए।
0 comments:
Post a Comment