◇जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी दे चुके पहले ही चेतावनी |
◇मोर्चा नहीं होने देगा प्रत्याशियों के साथ अन्याय ।
विकासनगर - पत्रकारों से वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि विकास खंड विकास नगर में भिन्न-भिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के हितों पर मोर्चा डकैती नहीं पड़ने देगा | कालसी -चकराता क्षेत्र के लोगों से मोर्चा अपील करता है की सिर्फ एक जगह ही वोट का प्रयोग करें,वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें | शर्मा ने कहा कि वर्षों से डबल वोट की वजह से विकासनगर क्षेत्र के लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है, नतीजा सभी चुनाव में जौनसार के मतदाताओं के डबल वोट होने व वोट डालने से क्षेत्र के लोग पिछड़ते जा रहे हैं |
शर्मा ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 व 18 के तहत एक ही जगह वोट होने का प्रावधान है तथा इसका उल्लंघन होने पर धारा 31 के तहत 1 वर्ष की सजा व जुर्माना दोनों का भी प्रावधान है | शर्मा ने कहा कि 11 अक्टूबर को कालसी क्षेत्र के चुनाव की वोटर लिस्ट व विकास नगर क्षेत्र की वोटर लिस्ट मोर्चा द्वारा सुरक्षित रख ली गई है, जिसका मिलान करने के उपरांत दोनों जगह की लिस्ट को मा. न्यायालय की चौखट पर ले जाया जाएगा | पत्रकार वार्ता में - दिलबाग सिंह, सुशील भारद्वाज आदि थे |
0 comments:
Post a Comment