Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 20 October 2019

पंचायत चुनाव उत्तराखंड 2019: प्रदेश के 89 केंद्रों में सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना शुरू । आखिर क्या है व्यवस्था ? जाने

* उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से हुई शुरू। 
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
देहरादून । उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में हुए मतदान के बाद 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। जिसकी मुक़्क़मल व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग ने की है। मतगणना 21 अक्तूबर (आज ) सुबह से शुरू हो गई। 
इसी के साथ उत्तर प्रदेश सहित 18 राज्यों की 51 विधान सभा सहित 2 लोकसभा सीटों पर भी मतदान शुरू अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। मतगणना से पूर्व पर्यवेक्षकों ने मतगणना स्थलों का निरिक्षण कर चिन्हित स्थानों की सीलिंग प्रक्रिया को भी पूर्ण कराया। 
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों को मतगणना स्थलों पर जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी हुआ था । उसके तहत सभी पर्यवेक्षकों ने मतगणना स्थलों पर अपनी - अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सुबह 6 बजे ही संभाल ली। आज (21 अक्तूबर) होने वाली मतगणना विकास खंडों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में हो रही है । इस हिसाब से 89 विकास खंडों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई । इन मतगणना केंद्रों में आयोग ने पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
आपको बता दे कि प्रदेश में तीन चरणों में हुए मतदान में करीब 30 लाख वोट पड़े है। कुल 66397 पदों में 30797 पद तीनों चरण के मतदान के बाद खाली रह गए हैं। इस हिसाब से 35610 पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आज के दिन खुलेगा। आयोग की ओर से मतगणना के साथ ही मत परिणाम भी घोषित किए जाने की पूर्ण तैयारी है। 

Share:

1 comment:

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News