* उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से हुई शुरू।
देहरादून । उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में हुए मतदान के बाद 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। जिसकी मुक़्क़मल व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग ने की है। मतगणना 21 अक्तूबर (आज ) सुबह से शुरू हो गई।
इसी के साथ उत्तर प्रदेश सहित 18 राज्यों की 51 विधान सभा सहित 2 लोकसभा सीटों पर भी मतदान शुरू अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। मतगणना से पूर्व पर्यवेक्षकों ने मतगणना स्थलों का निरिक्षण कर चिन्हित स्थानों की सीलिंग प्रक्रिया को भी पूर्ण कराया।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों को मतगणना स्थलों पर जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी हुआ था । उसके तहत सभी पर्यवेक्षकों ने मतगणना स्थलों पर अपनी - अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सुबह 6 बजे ही संभाल ली। आज (21 अक्तूबर) होने वाली मतगणना विकास खंडों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में हो रही है । इस हिसाब से 89 विकास खंडों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई । इन मतगणना केंद्रों में आयोग ने पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों को मतगणना स्थलों पर जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी हुआ था । उसके तहत सभी पर्यवेक्षकों ने मतगणना स्थलों पर अपनी - अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सुबह 6 बजे ही संभाल ली। आज (21 अक्तूबर) होने वाली मतगणना विकास खंडों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में हो रही है । इस हिसाब से 89 विकास खंडों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई । इन मतगणना केंद्रों में आयोग ने पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
आपको बता दे कि प्रदेश में तीन चरणों में हुए मतदान में करीब 30 लाख वोट पड़े है। कुल 66397 पदों में 30797 पद तीनों चरण के मतदान के बाद खाली रह गए हैं। इस हिसाब से 35610 पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आज के दिन खुलेगा। आयोग की ओर से मतगणना के साथ ही मत परिणाम भी घोषित किए जाने की पूर्ण तैयारी है।
Srt
ReplyDelete