Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 9 October 2019

निर्वाचन आयोग ने किया जनता से अन्याय .......किस क्षेत्र की ? जाने

लो0प्र0अधि0 1950 में है एक वर्ष सजा का प्रावधान।
अकेले जीवनगढ़ पंचायत में है दो सौ दोहरे मतदाता।
कालसी-चकराता क्षेत्र के मतदाताओं के है विकासगनर में भी हजारों डबल वोट।
विकासनगर क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में है दोहरे (डबल) मतदाता।
विकासनगर के प्रत्याशियों के साथ है धोखा।
दोहरे मतदाताओं के खिलाफ कार्यवाही करे आयोग।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

विकासनगर।  स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पीन्नी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ढींगामस्ती व लापरवाही की वजह से विकासनगर क्षेत्र के प्रत्याशियों को दोहरा वोट (डबल वोट) होने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कालसी-चकराता क्षेत्र के लोगों के विकासनगर क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों के हजारों डबल वोट है, जिस कारण पारदर्शी मतदान पर ग्रहण लग गया है।
शर्मा ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधि0 1950 की धारा 17 एवं 18 के साथ-साथ 31 की भी धज्जियाँ उड़ाने का कार्य किया गया है। उक्त धारा 31 में स्पष्ट प्रावधान है कि एक वर्ष की अवधि के लिए जो एक वर्ष तक या जुर्माना दोनों साथ हो सकता है, सजा का प्रावधान है।
शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयेाग ने कालसी क्षेत्र में मतदान की तिथि 11.10.2019 तक की है तथा विकासनगर विकासखण्ड में मतदान 16.10.2019 को निर्धारित किया है, जो कि एक साजिश का हिस्सा है। उक्त कालसी क्षेत्र के लोग अपनी गृह पंचायत में वोट देकर फिर विकासनगर में मतदान करेंगे, जिनकी वजह से विकासनगर क्षेत्र के प्रत्याशी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
मोर्चा निर्वाचन आयोग से माँग करता है कि दोहरे मतदाताओं को मतदान करने से रोका जाये तथा आयोग की आँख में धूल झोंकने के मामले में इन मतदाताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, जिससे पारदर्शिता बरकरार रह सके।
पत्रकार वार्ता में:- दिलबाग सिंह, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News