Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 19 November 2019

जेपी पांडे का उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में ऐतिहासिक योगदान जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।दिल्ली में दी गई श्रद्धांजलि .

* जेपी पांडे का उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन    में ऐतिहासिक योगदान रहाः धीरेंद्र प्रताप 
* जेपी पांडे की एक प्रतिमा हरिद्वार के उत्तराखंड    में विलय को लेकर उनके योगदान को देखते हुए    हरिद्वार के किसी  प्रमुख स्थान पर लगाई जाय। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार / नई दिल्ली । जेपी पांडे को दिल्ली में दी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य उत्तराखंड के पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि प्रसिद्ध राज्य आंदोलनकारी जेपी पांडे का उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में ऐतिहासिक योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 
जेपी पांडे की स्मृति में दिल्ली के उत्तराखंड सदन में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा यदि जे पी पांडे जैसे लोग हरिद्वार में सक्रिय ना होते तो हरिद्वार का विलय उत्तराखंड में कभी संभव ना होता। वह पांडे की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्षीय भाषण दे रहे थे। उनसे पूर्व सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी ने जेपी पांडे को उत्तराखंड आंदोलनका मूर्धन्य हस्ताक्षर बताया और कहा वे अपने धुन के पक्के थे। उन्होंने राज्य निर्माण तक जहां संघर्ष में खून और पसीना बहाया वहीं सन 2000 में राज्य बनने के बाद भी 19 साल तक वे राज्य के सवालों को लेकर खासतौर पर गैंरसण राजधानी को लेकर कभी पीछे हटे नहीं और लगातार सघंर्ष जारी रखा। 
उनके अलावा इस सभा को कांग्रेस के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत राज्य आंदोलनकारी देव सिंह रावत, प्रेमा सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल के दिल्ली के अध्यक्ष डीडी जोशी, शिव सिंह रावत, चित्रा जोशी, प्रीतम सिंह, मनमोहन शाह, खुशाल जीना, डॉक्टर बिहारीलाल जालंधरी समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया। इस सभा में पारित प्रस्ताव में जेपी पांडे की एक प्रतिमा हरिद्वार के उत्तराखंड में  विलय को लेकर उनके योगदान को देखते हुए हरिद्वार के किसी  प्रमुख स्थान पर लगाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अलावा दिल्ली के उन तीन सौ से ज्यादा राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की भी मांग की गई जिनका चिन्हीकरण अब तक भी नहीं हुआ है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News