Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 29 December 2019

साध्वी प्राची ने आखिर क्यों कहा कि इस खेल में आकर बालिका अपना कैरियर भी सवार सकती हैं तथा स्वयं की रक्षा भी कर सकती है ? जाने

* हरिद्वार के खिलाडियों का नाम उत्तराखंड राज्य स्तर पर व भारतवर्ष के राष्ट्रीय  पटल पर अंकित हो।
* विजेता खिलाड़ी उत्तराखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग के द्वारा हरिद्वार बॉक्सिंग अकादमी स्थित S. M.  पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड संपन्न हुई जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 40  खिलाडियों  ने भाग लिया | डॉ विशाल गर्ग ने बताया की यह प्रतियोगिता मिनी बालक एवं सब जूनियर बालक वर्ग में हुई , और इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी उत्तराखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मनोज गौतम, अधीर कौशिक,  पुलकित गर्ग, नीलू राजवंश  रहे तथा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में दिव्य उपस्थिति देकर साध्वी प्राची ने बच्चों को शुभ आशीष देकर बॉक्सिंग  खेल से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि बालिकाओं के लिए यह खेल बहुत ही उत्तम है। इस खेल में आकर बालिका अपना कैरियर भी सवार सकती हैं तथा स्वयं रक्षा  एवं सुरक्षा के लिए भी खेल बहुत उपयोगी है और हरिद्वार में  बॉक्सिंग खेल के प्रति बच्चों के अंदर अत्याधिक संभावनाएं मौजूद है , साथ ही साध्वी प्राची ने मुक्केबाजी  मुख्य अतिथि के रुप में मुकाबले की शुरुआत करवाई।
 इस मौके पर उपस्थित वाइस चेयरमैन सिडकुल एसोसिएशन मनोज गौतम ने कहा कि इन बच्चों में अपार संभावनाएं हैं और मैं सभी बच्चों को शुभ आशीष देने के साथ आने वाले समय में मुक्केबाजी में खिलाडियों को हर संभव मदद देने की कोशिश करेंगे |  जिससे की हरिद्वार के खिलाडियों का नाम उत्तराखंड राज्य स्तर पर व भारतवर्ष के राष्ट्रीय  पटल पर अंकित हो | इस प्रतियोगिता के मौके पर कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संयुक्त  अध्यक्ष नवीन राजवंश नीलू राजवंश   इस जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता को अपना पूर्ण सहयोग दिया , और कहां की मुक्केबाजी खेल को हरिद्वार में  लोगों तक पहुंचाने में  हर संभव मदद की आश्वासन दिया |
इस  प्रतियोगिता में  चयनित  खिलाडियों के नाम देवास चौधरी 26  कार्तिक  सैनी   37  रघुनंदन 40    आकांक्षा चौहान 43 हनु प्रभाकर 46  अमित लाल 49  पवन बिष्ट 52 चंदन माणिक 55 देवेंद्र सिंह 58  सूर्यांश चौहान 61 उदय भारद्वाज 64 शिवम शर्मा 67 का चयन किया गया |चयनित खिलाडी 6 जनवरी से 9 जनवरी 2020 में अल्मोड़ा में होने वाले उत्तराखंड राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे | सभी खिलाड़ियों को गणमान्य अतिथियों द्वारा   प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया| इस मौके पर सचिन अरोड़ा , अरविंद चौहान , सचिन भारद्वाज व हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव नवीन चौहान, उपाध्यक्ष पवन सिंह, राहुल बैंसला , आकाश मॉरिस, प्रांजल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे और डॉक्टर विशाल गर्ग ने बताया कि हमारा प्रयास हरिद्वार में बॉक्सिंग खेल को घर-घर पहुंचाना है और हमें इसी उद्देश्य के साथ हरिद्वार में जिला स्तर व राज्य स्तर की प्रतियोगिता कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे बॉक्सिंग खेल को अपनाएं। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News