Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 20 December 2019

खेल महाकुंभ से खिलाड़ियों में अधिक रूचि खेलों के प्रति बढ़ी । आखिर कैसे ? जाने

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। खेल महाकुभ के तहत हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन ने बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। एसएम पब्लिक स्कूल में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीते। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चैहान, समाजसेवी विशाल गर्ग ने प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि खेल महाकुंभ के तत्वावधान में धर्मनगरी में अनेकों खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
 खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन अपनी प्रतिभा को दिखाया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। जीत हार प्रत्येक खेल में होती है। लेकिन प्रतिभागी को कुछ ना कुछ सीखने को अवश्य मिलता ा है। प्रतिभागियों को एकाग्रता व मेहनत के साथ ही प्रतियोगिताओं में महारथ मिलती है। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि बाॅक्सिंग के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कई खिलाड़ियों ने पदक अर्जित किए। बाॅक्सिंग एसोसिएशन लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करा रही है। जिसका लाभ प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिल रहा है।
बाॅक्सिंग कोच नवीन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर अच्छे खेल की जानकारियां भी उपलब्ध करा रहे हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि खेल महाकुंभ से खिलाड़ियों में अधिक रूचि खेलों के प्रति बढ़ी है। जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र ने कहा कि खेल महाकुंभ के तहत अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी। स्कूल कालेजों के बच्चों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया।
निश्चित तौर पर प्रतिभागियों को खेल महाकुंभ से सीख मिली है। आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएंगी। जिसका लाभ खिलाड़ियों को अवश्य मिलेगा। प्रतियोगिता में अमित, पवन, कार्तिक, प्रेम यादव, उद्भव, गौरव, हन्नु प्रभाकर, सूर्यांशु, सलमान, आशीष सैनी, अरूण, अनिरूद्ध, श्याम राणा, धनंजय, प्रशांत, निर्देश, गगन, निशा तोमर, वंशिका आदि को पदक जीतने पर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले डा.पवन सिंह, नवीन राजवंश, सुनील मानसिंह, आकाश, प्रांजल श्रीवास्तव, डा.विक्रम सिंह नाचीज आदि शामिल रहे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News