Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 27 November 2019

टीएचडीसी के निजीकरण को लेकर कांग्रेस ने फुका केंद्र व राज्य सरकार का पुतला ! आखिर क्या कहा कांग्रेसियो ने ? जाने

तमाम सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करके  उसमें कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार किया है।
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार  महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।केंद्र के निर्देश पर टीएचडीसी का निजीकरण करने के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला दहनभी किया गया।इस अवसर पर पूर्व राज्य मन्त्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तमाम सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करके इस केंद्र सरकार ने उन्हें उसमें कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार किया है या तो उद्योग धंधे बंद हो गए हैं या उसमें कर्मचारियों की छटनी हो गई।इस केंद्र सरकार को सड़कों पर आकर ही उखाड़ना होगा।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि टीएचडीसी का निजीकरण करके यह सरकार तमाम उस में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी हम इसका निजीकरण नहीं होने देंगे।टीएचडीसी क्या उत्तराखंड के किसी भी सरकारी उपक्रम का निजीकरण नहीं होने देंगे यह हमारा संकल्प है।डॉक्टर संतोष चौहान व जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने भी कहा कि उद्योग बंद करके सबसे ज्यादा फर्क महिलाओं को पड़ता है जब घर की आमदनी नहीं होती तो सारा दर्द महिलाओं को झेलना पड़ता है घर का चुल्हा तक नहीं जलता और बच्चे भूखे रहते हैं।
महिला कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी।हाजी नईम कुरैशी तथा चौधरी बलजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल भी केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण सिडकुल से कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा है।हजारों की तादाद में घरों में सिर्फ एक वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से मिल रही है। श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा युवा नेता नितिन तेस्वर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान अब सड़कों पर आकर विरोध कर रहा है किसान को उसकी फसल की कीमत नहीं मिल रही है। किसान आत्महत्या पर उतारू है पिछले साल का गन्ने का बकाया अभी तक नहीं मिला है।
कार्यक्रम में दिनेश वालिया, जटाशंकर,अनिल भास्कर, निशा शर्मा,अंजू द्विवेदी,बीपी चौहान,सविता सिंह,बीना कपूर,रफी खान,अशोक शर्मा,उदयवीर सिंह,रवि बहादुर,मेहरबान खान,नवेज अंसारी,हाजी साहबुद्दीन, जफरअब्बासी,गोविंद बिष्ट, राजेंद्र बालियान,शुभम अग्रवाल,रवि कश्यप,शैलेंद्र सिंह,गुलबीरसिंह,विशाल राठौड़,ब्रह्म सिंह तेजियान,राम विशाल देव,अरशद ख्वाजा,डा. दिनेश पुंडीर,विपिन पैबल, जितेंद्र सिंह,सुमित भाटिया, कैलाश प्रधान,अरविंद चंचल, वेदपाल तेजियान,मनोज जाटव,वीरेंद्र असवाल,सुनील कड़च्छ,दीपक टंडन,सतीश दावड़े, सुरेंद्र सैनी,श्याम सिंह हरीश शेरी,त्रिपाल शर्मा, प्रदीप कुमार,अमन अरोड़ा, नरेश वर्मा,डॉ. धूमसिंह सैनी, तेजपाल सिंह,राजेश चौहान,प्रीत कमल,प्रवीण मिश्रा,हरद्वारीलाल,रशमी गुप
ता,सुषमा सहगल,महेंद्र परालिया,अजय महाराज, अनिल शर्मा,दिग्विजय सिंह, ओम प्रकाश शर्मा,संदीप गौर ,हरिशंकर प्रसाद,सुखचंद सिंह,आदि सैकड़ों का अंग्रेजन उपस्थित रहे है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News