* तमाम सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करके उसमें कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार किया है।
हरिद्वार। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।केंद्र के निर्देश पर टीएचडीसी का निजीकरण करने के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला दहनभी किया गया।इस अवसर पर पूर्व राज्य मन्त्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तमाम सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करके इस केंद्र सरकार ने उन्हें उसमें कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार किया है या तो उद्योग धंधे बंद हो गए हैं या उसमें कर्मचारियों की छटनी हो गई।इस केंद्र सरकार को सड़कों पर आकर ही उखाड़ना होगा।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि टीएचडीसी का निजीकरण करके यह सरकार तमाम उस में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी हम इसका निजीकरण नहीं होने देंगे।टीएचडीसी क्या उत्तराखंड के किसी भी सरकारी उपक्रम का निजीकरण नहीं होने देंगे यह हमारा संकल्प है।डॉक्टर संतोष चौहान व जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने भी कहा कि उद्योग बंद करके सबसे ज्यादा फर्क महिलाओं को पड़ता है जब घर की आमदनी नहीं होती तो सारा दर्द महिलाओं को झेलना पड़ता है घर का चुल्हा तक नहीं जलता और बच्चे भूखे रहते हैं।
महिला कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी।हाजी नईम कुरैशी तथा चौधरी बलजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल भी केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण सिडकुल से कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा है।हजारों की तादाद में घरों में सिर्फ एक वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से मिल रही है। श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा युवा नेता नितिन तेस्वर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान अब सड़कों पर आकर विरोध कर रहा है किसान को उसकी फसल की कीमत नहीं मिल रही है। किसान आत्महत्या पर उतारू है पिछले साल का गन्ने का बकाया अभी तक नहीं मिला है।
कार्यक्रम में दिनेश वालिया, जटाशंकर,अनिल भास्कर, निशा शर्मा,अंजू द्विवेदी,बीपी चौहान,सविता सिंह,बीना कपूर,रफी खान,अशोक शर्मा,उदयवीर सिंह,रवि बहादुर,मेहरबान खान,नवेज अंसारी,हाजी साहबुद्दीन, जफरअब्बासी,गोविंद बिष्ट, राजेंद्र बालियान,शुभम अग्रवाल,रवि कश्यप,शैलेंद्र सिंह,गुलबीरसिंह,विशाल राठौड़,ब्रह्म सिंह तेजियान,राम विशाल देव,अरशद ख्वाजा,डा. दिनेश पुंडीर,विपिन पैबल, जितेंद्र सिंह,सुमित भाटिया, कैलाश प्रधान,अरविंद चंचल, वेदपाल तेजियान,मनोज जाटव,वीरेंद्र असवाल,सुनील कड़च्छ,दीपक टंडन,सतीश दावड़े, सुरेंद्र सैनी,श्याम सिंह हरीश शेरी,त्रिपाल शर्मा, प्रदीप कुमार,अमन अरोड़ा, नरेश वर्मा,डॉ. धूमसिंह सैनी, तेजपाल सिंह,राजेश चौहान,प्रीत कमल,प्रवीण मिश्रा,हरद्वारीलाल,रशमी गुप
ता,सुषमा सहगल,महेंद्र परालिया,अजय महाराज, अनिल शर्मा,दिग्विजय सिंह, ओम प्रकाश शर्मा,संदीप गौर ,हरिशंकर प्रसाद,सुखचंद सिंह,आदि सैकड़ों का अंग्रेजन उपस्थित रहे है।
0 comments:
Post a Comment